- Advertisement -
शिलाई। उपमंडल के कांडो गांव में एक छात्रा ने घर में एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी और वह आगे नर्सिंग (Nursing) की पढ़ाई करना चाह रही थी। मगर घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह परेशान चल रही थी। गरीब माता-पिता उसे नर्सिंग की ट्रेनिंग (Nursing Training) के लिए नहीं भेज पा रहे थे। लिहाजा, छात्रा निशा (18) ने ऐसा कदम उठाया। निशा ने घर में ही कमरे में फंदा लगा लिया। घटना की पुष्टि पंचायत प्रधान बानो देवी ने की है।
बता दें कि इससे पहले हरियाणा से अपने मायके शिलाई आई एक विवाहिता (Married Woman) ने मंदिर के साथ सड़क से ढांक में छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जानकारी के अनुसार निर्मला देवी ने रोनहाट के जलाऊ मंदिर के समीप सड़क से ढांक में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के इस खौफनाक कदम उठने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। महिला नाया पंचायत के दाया गांव में तीन दिन पूर्व अपने मायके आई थी। महिला के ढांक में छलांग लगाने की सूचना जलाउ मंदिर के पुजारी ने पुलिस चौकी रोनहाट को दी।
- Advertisement -