-
Advertisement
#Kullu: अढ़ाई मंजिला लकड़ी के मकान में लगी आग, 16 कमरे राख- करोड़ों का नुकसान
कुल्लू। जिला के सेऊबाग ग्रीन वैली में अढ़ाई मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग (Fire) लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग (Fire department) को सूचना मिलते ही एक फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। ढाई मंजिला मकान में दर्जनों कमरे जलकर राख हुए। वहीं अग्निशमन विभाग के द्वारा भयंकर आगजनी को देखते हुए तीन अन्य फायर टेंडर को भी घटनास्थल पर बुलाया। जानकारी मिली है कि यह मकान स्थानीय निवासी अतुल भागीरथ का था, जहां पर करीब 15 विश्वा भूमि पर ढाई मंजिलें लकड़ी रिहायशी आलीशान मकान बनाया था।
पीड़ित अतुल भागीरथ के भाई रोहित बस ने बताया कि आज करीब 6:45 बजे के आसपास अचानक तंदूर की चिमनी से छत की सीलिंग में आग लगी जिसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन देखते ही देखते आग ने ऊपर की मंजिल को चपेट में ले लिया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है। 16 कमरों वाला मकान और उसके अंदर रखा सारा सामान व सोना चांदी के गहने के साथ साथ घर के अंदर रखा महंगा सामान राख हो गया है। यह मकान पुरानी काष्टकुणी शैली का बना हुआ था। अग्निशमन विभाग के सब फायर अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि 6:45 बजे के समय अग्निशमन विभाग के कार्यालय में सूचना मिली कि शिव बाग में आग लगी है, जिसके बाद एक फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद अन्य फाइट अंडर को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में ढाई मंजिलें लकड़ी का मकान जलकर राख हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group