-
Advertisement
हिमाचल की पर्यटन नगरी में धू धू कर जला सपनों का आशियाना, सड़क पर आया परिवार
कुल्लू। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में एक घर जलकर राख हो गया। यह आग की घटना मनाली के खख्नाल में हुई है। बताया जा रहा है कि आग (Fire) इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग ने घर में रखा सारा सामान जला दिया। आग की इस घटना से पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर के दियोट में जला रिहायशी मकान, सर्द रातों में कहां रहेगा परिवार सताने लगी चिंता
मिली जानकारी के अनुसार मनाली के खख्नाल में रविवार को एक घर (House) में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोग इक्ट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम (Fire Brigade Team) ने आग पर कड़ी मशकत के बाद काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझाई गई, घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
बताया जा रहा है कि इस घर में राधा एनजीओ के बच्चे मौजूद थे, लेकिन आग लगने के बाद उन्हंे तुरंत बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि आग से किसी तरह को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।