- Advertisement -
नालागढ़। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ (में शनिवार को अचानक से झुग्गियों (Slums) में आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में 15 झुग्गियां जलकर राख हो गई। यह आग बिजली की तारों में हुए शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग की घटना नालागढ़ (Nalagarh) के मंझौली के गांव झीड़ा में शनिवार को हुई। इस आगजनी में 15 के करीब झुग्गियां जल गईं। वहीं बताया जा रहा है कि इस आगजनी में कई पशु भी जिंदा जल गए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव झीड़ा में झुग्गियों के ऊपर से गुजर रही बिजली केबलों में शॉट सर्किट (Short Circuit in Power Cables) हो गया और चिंगारियां नीचे बनी झुग्गियों पर गिरी। जिससे झुग्गियों ने आग पकड़ ली। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने 15 झुग्गियों को जला दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Brigade Department) की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, उसने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग में झुलसकर काफी संख्या में कटड़े, बकरियां व मुर्गियों की मौत हो गई। झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी राख के ढेर में अपने सामान को ढूंढते फिर रहे हैं। फायर ऑफिसर जयपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। कुछ ही क्षण में आग भड़क गई। फिलहाल आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।
- Advertisement -