-
Advertisement
चाचा का बाल बांका नहीं कर सकता कोरोना
कोरोना ने इन दिनों सभी को परेशान कर रखा है। हर कोई चाहता है कि ये बीमारी जल्दी से पीछा छोड़े और हम पहले की तरह जिंदगी जी सकें। हालांकि अब जबकि सावधानी बरतनी ही है तो जरा ऐसे बरतो कि कोरोना क्या उसकी सात पुश्तें भी आसपास ना फटकें। कुछ ऐसा ही कर रहे हैं ये चाचा। इन्होंने जिस तरह से सैनिटाइजर से खुद की मसाज की है उसको देखकर तो यही लगता है कि कोरोना तो इनका कुछ बिगाड़ ही नहीं पाएगा। वीडियो को देखकर आपको हंसी भी आ रहा होगी और चाचा की समझदारी पर गर्व भी हो रहा होगा। वीडियो को आईपीएस रुपीन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है – इसका Corona बाल भी बांका नहीं कर सकता, पर मास्क नीचे नहीं करना था चाचा।