-
Advertisement
चलती बाइक में लगी आग
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला मुख्यालय में ट्रैफिक लाइट चौक के समीप एक चलती बाइक में आग लग गई। बाइक से आग की लपटें देख चालक ने बाइक को रोका और उतरकर जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। चलती बाइक पर आग लगने से कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि अजनोली निवासी एक व्यक्ति अपनी बाइक में बैटरी डलवाने के बाद नए बस स्टैंड की ओर से घर की ओर जा रहा था। ट्रैफिक लाइट चौक से कुछ दूर पहले ही अचानक बाइक में आग लग गई। आग लगने के चलते चालक ने बाइक रोकी। स्थानीय लोगों ने पानी की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।