-
Advertisement
हिमाचल: छुट्टी लेकर घर जा रहा था सेना का जवान, रास्ते में ही चली गई जान
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में छुट्टी पर घर आ रहे अर्द्ध सैनिक बल के जवान की रास्ते में ही मौत हो गई। यह जवान सीआईएसएफ (CISF) में अपनी सेवाएं दे रहा था और सलापड़ में तैनात था। मृतक जवान की पहचान रमेश चंदेल पुत्र नत्था सिंह चंदेल गांव भंजाल डाकघर सुनकाली जिला ऊना (Una) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घुमारवीं पहुंचने पर अचानक से सड़क किनारे चल रहा जवान बेसुध हो गया और गिर गया। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः पिता की मौत पर बेटे ने तोड़े अस्पताल के शीशे, डॉक्टरों – स्टाफ से गाली-गलौच
मिली जानकारी के अनुसार जवान सीआईएसएफ में सलापड़ में तैनात था और छुट्टी लेकर घर जा रहा था। इसी बीच वह किसी काम के लिए घुमारवीं (Ghumarwin) अस्पताल के पास रुका हुआ था। पास की ही एक दुकान में उसने अपना सामान रखा था। वहां से वह शौचालय जाने के लिए अस्पताल की ओर चल पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि तभी वह अचानक सड़क पर गिर कर बेसुध हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक जवान के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही जवान की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…