-
Advertisement
Himachal : लोड टिप्पर का भार नहीं सहन कर पाया रावी नदी पर बना पुल, एक हिस्सा धंसा
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में रावी नदी (Ravi River) पर बना पुल (Bridge) लोड टिप्पर का भार नहीं सहन कर पाया। पुल का एक हिस्सा धंस गया, जिससे टिप्पर भी फंस गया और एक तरफ झुक गया। गनीमत रही की टिप्पर (Tipper) पलटा नहीं अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता। यह पुल चंबा की निकटवर्ती पंचायत करियां को भड़ियां से जोड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर के समय एक टिप्पर करियां से भड़ियां की ओर जा रहा था इस दौरान जब वह पुल को पार करने लगा तो अचानक पुल का एक हिस्सा धंस गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन (District administration) को दी, जिसके बाद एसडीएम चंबा मौके पर पहुंचे और दो जेसीबी (JCB) की मदद से पुल पर फंसे टिप्पर को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: Himachal: पटरी से उतरा डिब्बा, स्टेशनों को पानी लेकर जा रही थी ट्रेन
इसके साथ ही प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। पुल का एक हिस्सा धंसने के चलते अब यहां से अन्य वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई है। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप के अनुसार करियां-भड़ियां मार्ग पर रावी नदी पर बने पुल में लोड टिप्पर गुजर रहा था। इस दौरान पुल को क्षति पहुंची है। जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे। उक्त पुल पर भारी वाहनों को ले जाना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन, इसके बावजूद टिप्पर को वहां से गुजारा जा रहा था। ऐसे में पुल को हुए नुकसान की भरपाई संबंधित ठेकेदार द्वारा ही की जाएगी। साथ ही इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group