-
Advertisement
रोजगार की तलाश में दो माह पहले गया था विदेश, कोरोना ने छीन ली सांसें
ऊना। हिमाचल के एक व्यक्ति की कोरोना (Corona) के चलते बहरीन में मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान ऊना जिला के पंजावर गांव के निवासी 48 वर्षीय तिलक राज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तिलक राज महज 2 माह पूर्व ही रोजी-रोटी की तलाश में भारत से बहरीन (Bahrain) गया था, लेकिन इसी बीच बहरीन में वह कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की चपेट में आ गया और उसकी मौत (Death) हो गई। तिलक राज की मौत के बाद परिजनों ने उसके शव को भारत (India) लाने की मांग की है। ताकि, वे विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार कर सकें।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा के CRPF जवान की फ्लाइट ना छूटती तो नहीं जाती जान- जाने मामला
जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्हें तिलक राज के बहरीन में बीमार होने की सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि वह कोविड-19 से ग्रस्त हो गए हैं। इसी बीच पहली जून को उसकी बहरीन में ही संक्रमण के चलते मौत हो गई। परिजनों को मामले की जानकारी मौत से कुछ दिन बाद मिली। मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि मौत की खबर मिलने के बाद उन्होंने सबसे पहले उस ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) से संपर्क किया जिसके माध्यम से तिलक राज विदेश गया था, लेकिन ट्रैवल एजेंट रवि परिजनों को कोई पुख्ता सूचना नहीं दे पाया। जिसके बाद उन्होंने सरकार से शव (Dead Body) को वापस भारत लाने की मांग उठाई। तिलक राज के घर में उनकी पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं। एक तरफ जहां तिलक राज की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, बिना शव को देखें परिजनों को यह यकीन करना भी आसान नहीं कि उनकी बहरीन में मौत हो चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group