- Advertisement -
धर्मशाला। पिछले काफी दिन से चल रहीं धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट (Dharamsala tourism fest) की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। यह फेस्ट कल यानि 1 मार्च को इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में शुरू होगा। इसका उद्घाटन कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर करेंगे। समापन दो मार्च को पूर्व सीएम शांता कुमार करेंगे।
होटल एसोसिएशन धर्मशाला एवं हिमाचल पर्यटक विभाग की ओर से आयोजित धर्मशाला टूरिज्म फेस्ट में भारत के लगभग 200 ट्रैवल एजेंट धर्मशाला पहुंच रहे हैं, जिन्हें धर्मशाला, मैक्लोडगंज, भागसूनाग, चामुंडा व पालमपुर में ठहराया जा रहा है। इसके लिए लगभग 100 स्टाल लग चुके हैं। इनमें होटलों एवं अन्य पर्यटक स्थलों की जानकारी ट्रैवल एजेंटों को उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस फेस्ट में विशेष कांगड़ी धाम मेहमानों को खिलाई जाएगी। हिमाचल की अलग-अलग संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा। वहीं, सरकारी सभाओं द्वारा हस्तकलाओं की प्रदर्शनी प्रदर्शित की जाएगी। कांगड़ा चाय एवं कांगड़ा चित्रकला का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
- Advertisement -