-
Advertisement
#Una में व्यक्ति ने निगला जहर, Sirmaur में 661 ग्राम चरस बरामद
ऊना/नाहन। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (Una) की नगर पंचायत दौलतपुर चौक में 36 साल के विवाहित व्यक्ति जसविंदर पिंटू ने शनिवार रात्रि जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल (Hospital) में लेकर आए, जहां डॉक्टर्स ने उसे प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की, लेकिन जहरीले पदार्थ का असर पूरे शरीर मे फैल जाने की वजह से कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस (Police) ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को दाह संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस ने बंजार में अढाई किलो चरस के साथ पकड़ा व्यक्ति
वहीं, सिरमौर (Sirmaur) जिला के हरिपुरधार के समीप संगडाह पुलिस ने गश्त के दौरान ईश्वर चंद पुत्र बहादुर सिंह नामक डिमाइना के कब्जे से 661 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। संगडाह पुलिस गश्त के दौरान हरिपुरधार से तीन किलोमीटर दूर संगडाह मार्ग पर थयानबाग पहुंची तो पैदल चल रहे आरोपी ने पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने की कोशिश की। पुलिसवालों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से 661 ग्राम चरस बरामद हुई। बता दें कि इसी सप्ताह सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम हरिपुरधार के समीप केदार नाम के व्यक्ति से 2.518 किलो ग्राम चरस बरामद कर चुकी है। लिहाजा, क्षेत्र में तस्करों के सक्रीय होने की आशंका है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह (DSP Sangrah Shakti Singh) ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक सप्ताह के भीतर हरिपुरधार-संगडाह मार्ग पर चरस तस्करी का यह दूसरा मामला है।