- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Una) के तीत आते पुलिस थाना बंगाणा के जोल में 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। तबीयत बिगड़ने पर युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से गंभीर हालत में डॉक्टरों ने पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन परिजन युवक को उपचार के लिए होशियारपुर ले गए। वहीं पुलिस (Police) ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात्रि दिनेश कुमार निवासी जोड़ ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ती देख परिजन युवक ऊना अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत (DSP Headquarter Ramakant) ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
- Advertisement -