-
Advertisement
हिमाचल में जमीनी विवाद: कुल्हाड़ी से हमला कर एक की हत्या, महिला सहित तीन गिरफ्तार
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या (Murder) कर दी है। मामला बिलासपुर में कोट थाना क्षेत्र के तहत गांव डोलां से सामने आया है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान देशराज (62) के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला व उसके 2 बेटों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:फिरोजपुर जेल में मूसेवाला की हत्या को लेकर कैदियों में मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार नयनादेवी क्षेत्र के गांव डोलां गांव में बीते रोज दो परिवारों में जमीन को लेकर विवाद (Land Dispute) हो गया। यह विवाद बढ़ते हुए भीषण हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट (Beating Case) भी हुई। इसी मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने देशराज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग घायल देशराज को पंजाब के आनंदपुर साहिब अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक देशराज बीबीएमबी में कार्यरत था और दो साल पहले ही लाइनमैन के पद से रिटायर हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं देशराज की मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष की कुंती देवीए उसके बेटे पुनीत व कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…