- Advertisement -
आनी। हिमाचल के कुल्लू जिला में वेटरनरी फार्मासिस्ट (Veterinary Pharmacist) के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट (Beating Case) की है। इस मारपीट में वेटरनरी फार्मासिस्ट बुरी तरह से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला कुल्लू जिला के आनी (Aani) से सामने आया है। यह मारपीट देर शाम होने के चलते गाय का इलाज करने में असमर्थतता जताने पर हुई है। वेटरनरी फार्मासिस्ट ने इसकी शिकायत पुलिस थाना आनी में दर्ज करवाई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि आनी खंड के कोठी के करोट वेटरनरी डिस्पेंसरी में बतौर फार्मासिस्ट तैनात धनी राम (29) पुत्र इंद्र देव निवासी चौकीए डाकघर बलग जिला मंडी (Mandi) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एक जून को वह दिन के समय पशु औषधालय कुंगश गया था, जहां से वापिस आते शाम करीब साढ़े चार बजे पोखरी गांव के रहने वाले एक ग्रामीण ने उसे अपनी बीमार गाय का चेकअप करने को लेकर फोन किया।
जिस पर वेटरनरी फार्मासिस्ट धनी राम ने अगले दिन सुबह या समय मिलने पर चेकअप करने की बात कही। जिस पर ग्रामीण आग बबूला होकर दूरभाष पर ही गाली गलौज करने लगा। जैसे ही वेटरनरी फार्मासिस्ट रैईनाला पहुंचा तो वहां पर गाय के मालिक ने इसका रास्ता रोककर डंडे से उस पर जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। इस मारपीट में धनी राम वेटरनरी फार्मासिस्ट के सिर, दाएं हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल आनी लाया गया। जहां से सिटी स्कैन करवाने रामपुर के अस्पताल भेजा गया। डीएसपी आनी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने राजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -