-
Advertisement
Yuvraj Singh के खिलाफ याचिका दायर, अनुसूचित समाज को लेकर कथित टिप्पणी का है मामला
हिसार। भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के खिलाफ अदालत (Court) में याचिका दायर की गई है। बताया जा रहा है कि यह याचिका अनुसूचित समाज (Scheduled society) को लेकर कथित रूप से की गई टिप्पणी के मामले में कार्रवाई ना करने के चलते की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी शिकायत की गई है। मामला हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) का है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: चीन सीमा क्षेत्र के लिए 80 वाहनों में सैनिक रवाना, छुट्टी गए जवानों को ड्यूटी ज्वाइन करने के
इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर रोहित शर्मा से बातचीत के दौरान की थी टिप्पणी
अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम (Scheduled Caste and Tribe Atrocities Act) के तहत विशेष अदालत के न्यायाधीश बीपी सिरोही ने इस मामले में हांसी के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी करके कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। अदालत में जो याचिका दायर की गई है उसमें कहा गया है कि एक जून को युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर रोहित शर्मा से बातचीत के दौरान अनुसूचित समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है। इस संबंध में उन्होंने हांसी के पुलिस अधीक्षक को 2 जून शिकायत दी थी। उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर (FIR) तक दर्ज नहीं की है। इस संबंध में वह कई बार हांसी के एसपी, जांच अधिकारी डीएसपी व शहर थाना प्रभारी से मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भारत ने तबाह किए Pakistan के पोस्ट, कई पाक सैनिक घायल, चार के मारे जाने की सूचना
युवराज सिंह ने जताई लिएंडर पेस के डबल्स पार्टनर बनने की इच्छा
युवराज सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में बहुत नाम कमाया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस (Leander Paes) को जन्मदिन पर बधाई देते हुए अपनी इच्छा जाहिर की है। युवराज सिंह ने ट्वीट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई औऱ कहा कि वह पेस के रिटायरमेंट के बाद उनके डबल्स पार्टनर बनना चाहते हैं। युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘जन्मदिन मुबारक हो लिएंडर पेस। उम्मीद है कि तुम ठीक होंगे। आज दिन आपके लिए वैसा ही शानदार रहे जैसा आपको फोरहैंड औऱ बैकहैंड शॉट है। अगर आप डबल्स के लिए पार्टनर ढूंढ रहे थे मैं अच्छा रिटायर पार्टनर बन सकता हूं।