-
Advertisement
कुछ ऐसी है पहाड़ की जिंदगी
पहाड़ देखने में अच्छे लगते है,यहां की आवो-हवा भी अच्छी लगती है,लेकिन यहां के छिपे दर्द भी बेहद दुख देते हैं। कई गांवों तक सड़क भी नहीं पहुंच पाई है, ऐसे में जाहिर है बीमारों को सड़क तक पहुंचाना कष्टदायक होता है। ऐसी ही एक तस्वीर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की तीर्थन घाटी से। तीर्थन घाटी के दूर-दराज के गांव की बीमार चवेलू देवी को पालकी में कुछ इस तरह बिठाकर अस्पताल ले जाया गया। तस्वीर अपने आप में ही बहुत कुछ बयां कर रही है।
Tags