- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक जिप्सी गाड़ी के चालक ने स्कूटी सवार (scooty Rider) को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद जिप्सी चालक (gypsy driver) मौके से फरार हो गया। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गया, जिसने अस्पताल (Hospital) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर रामशिला में झूला पुल के पास हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रामशिला में जिप्सी चालक स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार हरीश कुमार बुरी तरह से घायल (Injured) हो गया। व्यक्ति को घायलावस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Kullu Hospital) उपचार के लिए लाया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक स्कूटी सवार की पहचान 50 वर्षीय हरीश कुमार पुत्र दिल बहादुर निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। जो कुल्लू के ज्वाणीरोपा में रहता था। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार पुलिस ने घटना को लेकर आईपीसी की धारा 279, 337 और एमवी एक्ट की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया घटना को अंजाम देने वाले जिप्सी चालक की पुलिस तलाश में जुट गई है।
- Advertisement -