-
Advertisement
J&K के बारामूला में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक Terrorist
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला में सुरक्षा बाल और आतंकियों (Terrorist) के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है, सेना को यहां तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया। अभी आतंकियों की तलाश जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इस ऑपरेशन में 22 राष्ट्रीय राइफल्स, सोपोर पुलिस और 179 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में Corona केस बढ़कर हुए 119, अब तक किन-किन ज़िले में कितने मामले सामने आए?
इससे पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था, जिसमें भारत का एक जवान शहीद हुआ था। घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चलाया गया। हालांकि, आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंकने के साथ ही फायरिंग भी की। इस दौरान हेड कांस्टेबल शिवलाल नीतम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल साथियों ने पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले रविवार को भी कुलगाम में सेना ने मुठभेड़ में 24 घंटे में 9 आतंकियों को मार गिराया था हालांकि, इसमें भारतीय सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए थे।