-
Advertisement
सोलन सेब मंडी से एक करोड़ के सेब लेकर व्यापारी फरार, मामला दर्ज
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला की सेब मंडी (Apple Mandi) से एक बाहरी राज्य का एक सेब व्यापारी (Trader) करीब एक करोड़ से ज्यादा का सेब खरीदकर बिना पेमेंट किए भाग गया। इस व्यापारी (लदानी) ने सोलन सेब मंडी से करीब 12 आढ़तियों से 1.08 करोड़ का सेब खरीदा था। जिसके बाद यह व्यापारी बिना सेब की पेमेंट किए भाग गया। आढ़तियों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी व्यापारी लदानी की तलाश कर रही है। पुलिस को सौंपी शिकायत में सोलन जिला के कथेड़ बाइपास निवासी रूपलाल ने बताया कि वह सेब मंडी सोलन में 33 नंबर दुकान का आढ़ती है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में करोड़ों के सोने की तस्करी, पंजाब के व्यापारी प्रदेश में कर रहे थे डील
पिछले दो माह से बाहरी राज्य खुद को सूरत के बलिया का बताने वाला व्यापारी ऐजे बबलू (अब्दुल्ला अहमद) के नाम से सेब का कारोबार कर रहा था। व्यापारी शुरुआत में तो सेब के पैसे देता रहा, लेकिन बाद में आरोपी ने एक करोड़ से भी अधिक का सेब खरीद कर उसके पैसे नहीं दिए। अब जब सेब सीजन खत्म होने वाला है तो वह गायब हो गया है। उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। पीड़ित आढ़तियों की शिकायत (Complaint) के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर व्यापारी की तलाश के लिए टीमें गठित कर रही है। एएसपी ने बताया कि फरार व्यापारी की तलाश के लिए टीमें गठित की जा रही हैंए जिन्हें बाहरी राज्यों में तलाश के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि हर साल ऐसे मामले सामने आते हैं जब बाहरी राज्यों के सेब खरीदार आढ़तियों व सेब उत्पादकों की पेमेंट किए बिना फरार हो जाते हैं। इससे न केवल आढतियों को चूना लगता है बल्कि सेब उत्पादकों पूरे साल की कमाई भी कई बार डूब जाती हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group