-
Advertisement
कार पर गिरा भारी भरकम ट्रक
शिमला। “जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय” यह कहावत आज राजधानी शिमला के रोहड़ू (Rohru) में उस समय सही साबित हुई जब एक ट्रक (Truck) कार पर पलट गया। इस हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, लेकिन कार में सवार व्यक्ति सुरक्षित बच गया।
यह भी पढ़ें: डिपो से राशन लेकर लौट रही महिलाओं को लिफ्ट पड़ी भारी, 4 की गई जान
बताया जा रहा है कि ट्रक के नीचे कार (Car) में दबा व्यक्ति मोबाइल पर बात करता रहा। इसी बीच प्रशासन ने कड़ी मेहनत के बाद करीब आधे घंटे बाद व्यक्ति को गाड़ी से सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हादसा (Accident) शिमला (Shimla) के रोहड़ू चिड़गाव के सुंधा में हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर सड़क को खोल दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।