-
Advertisement
Mandi: रसोई के गंदे पानी की निकासी को बनाए गड्ढे में दो वर्षीय बालक डूबा
मंडी। घर में रसोई के गंदे पानी को डालने के लिए बनाए गड्ढे में एक मासूम की गिरकर डूबने (Drowning) से मौत हो गई। मामला जिला मंडी (Mandi) के उपमंडल सरकाघाट की दारपा पंचायत के गांव भवानी में पेश आया। यहां एक 2 वर्षीय बालक यश भारद्वाज पुत्र विजय कुमार बारिश में घर के आंगन में खेल रहा था। उसके साथ उसका बड़ा भाई आयु 4 वर्ष भी साथ था। भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण गढ़ा लबालब पानी से भर गया था और उसके ऊपर से भी बारिश का पानी बह रहा था। बच्चे को गड्ढे का पता नहीं चला और वह अचानक उसमें गिर पड़ा।
यह भी पढ़ें: सिरमौर: कौलांवालाभूड़ में PHC में भड़की आग, दवाइयों सहित दरवाजे खिड़कियां भी जलीं
इस दौरान साथ खेल रहे दूसरे भाई को भी इस बात का पता नहीं चला। थोड़ी देर के बाद जब बड़ा भाई घर के अंदर गया तो उसके पिता ने छोटे भाई के बारे पूछा, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। लड़के का पिता जब यश की तलाश करता हुआ गड्ढे के पास पहुंचा तो उसे वहां डूबा हुआ पाया। यश के पिता ने उसे बाहर निकाला और घर के अंदर ले गया, लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। यश के स्वजन उसे नागरिक अस्पताल (Hospital) सरकाघाट ले आये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।