-
Advertisement
टीचर की ट्रांसफर हुई तो 133 छात्रों ने भी बदल दिया स्कूल, कहा-जहां टीचर वहां हम
Telangana News : शिक्षक (Teacher) का बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। अगर शिक्षक अच्छा हो तो बच्चों का भविष्य (Future) संवर जाता है। तेलंगाना में एक अनोखी घटना ने गुरु-शिष्य के अटूट बंधन की मिसाल पेश की। यहां के एक सरकारी स्कूल (Government School) में जे श्रीनिवास नामक शिक्षक का जब तबादला (Transfer) हुआ तो उनके 133 छात्रों ने भी उनका पीछा करते हुए नए स्कूल में दाखिला ले लिया।
गुरु-शिष्य प्रेम की अनूठी कहानी
जब छात्रों को श्रीनिवास सर के ट्रांसफर (*transfer) की खबर मिली, तो पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। लेकिन सरकारी आदेश की पुष्टि होने पर छात्रों में मातम छा गया। सभी छात्र आंसुओं में डूब गए और अपने शिक्षक को रोकने का प्रयास करने लगे। लेकिन जब उन्हें समझ आया कि आदेश (Order) को मानना जरूरी है, तो उन्होंने नए स्कूल में दाखिला लेने का फैसला किया।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
तेलंगाना के शिक्षा अधिकारियों ने इस घटना को बेहद अनोखा बताया। मंचेरियल जिले के शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि इतने सारे छात्रों ने अपने शिक्षक के प्रति लगाव के कारण स्कूल बदल लिया हो। यह एक अविश्वसनीय घटना है।
पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्र
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्कूल बदलने वाले बच्चे पहली से पांचवीं कक्षा तक के थे। इतने छोटे बच्चों का यह कदम उनके शिक्षक के प्रति उनके गहरे लगाव और विश्वास को दर्शाता है।
श्रीनिवास की प्रतिक्रिया
इस पूरे प्रकरण पर श्रीनिवास ने कहा कि यह उनके पढ़ाने के तरीके और छात्रों के प्रति उनके समर्पण का नतीजा है। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों के इस फैसले को उनके प्रति विश्वास का प्रतीक माना और कहा कि वे आगे भी बच्चों को पूरी क्षमता से पढ़ाते रहेंगे।
नई शुरुआत
श्रीनिवास का तबादला अकापेल्लिगुडा के स्कूल में हुआ जो पुराने स्कूल से तीन किलोमीटर दूर है। यह घटना यह साबित करती है कि एक सच्चे शिक्षक का प्रभाव कितना गहरा और स्थायी हो सकता है।