-
Advertisement
जोगिंदरनगर में ढांक से गिरी विवाहिता, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
Woman Died in Jogindarnagar : जोगिंदरनगर (Jogindarnagar) में एक महिला की ढांक से गिरने से मौत हो गई है। महिला रोजाना की तरह अपने काम से कहीं जा रही थी कि महिला के साथ यह हादसा (Accident) पेश आया। महिला के ढांक से गिरने की सूचना मिलते ही उसे परिजन अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
दलेड के गांव कुफरु का मामला
मामला, लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत दलेड के गांव कुफरु का है जहां 36 वर्षीय विवाहिता की ढांक से गिरकर मौत (Death) हुई है। जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव कुफरु निवासी मनु देवी पत्नी हरनाम सिंह मंगलवार को घर के किसी काम के चलते जा रही थी तो, वह घर के साथ लगती ढांक से गिर गई और जिसके बाद महिला को काफी चोटें आई। आनन फानन में परिजन उसे नागरिक अस्पताल लडभड़ोल (Civil Hospital Ladbhadol) लेकर गए जहां तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में जांच जारी
उधर, लडभड़ोल पुलिस (Ladbhadol Police) को इस घटना की जानकारी दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लक्की शर्मा