-
Advertisement
Himachal ऊना में युवक ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट में सहकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक युवक ने सहकर्मी की प्रताड़ना से तंग आकर फंदा लगा लिया। 34 वर्षीय युवक मोहडी स्थित डायपर बनाने वाली कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है। जिसमें उसने अपने ही सहकर्मी पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या (Suicide) के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। मृतक की पहचान बलबीर सिंह (34) निवासी गांव पनेड, थाना बंगाणा, जिला ऊना के रूप में हुई है। घटना स्थल से बरामद सुसाइड नोट में बलबीर सिंह ने लिखा कि मैं बलबीर सिंह मरना चाहता हूंए मैं जीना नहीं चाहता, मेरी मौत का कारण ललित सांगवान जो मेरे साथ काम करता है। उसने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है और मजबूर किया कि मैं आत्महत्या करूं। उसने मुझे सामाजिक रूप से भी बदनाम करने की साजिश रची।
यह भी पढ़ें: Himachal : नशेड़ी पति बनाता था पत्नी से अप्राकृतिक यौन संबंध, घर पहुंची पुलिस को मिला नशा
मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह करीब छह माह से कंपनी में बतौर मैनेजर (Manager) कार्यरत था। घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में बलबीर ने अपनी मौत का कारण कंपनी के कंप्यूटर ऑपरेटर ललित सांगवान को बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट व उसके रिश्तेदार की शिकायत पर ललित सांगवान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बलबीर के फुफेरे भाई पवन कुमार ने शिकायत में बताया कि बलबीर पिछले दो माह से छुट्टी पर था। 22 मई सुबह 10 बजे वह दोनों फैक्टरी पहुंचे थे, जहां बलबीर ने उसे बताया था कि ललित उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। शनिवार को उसे सूचना मिली कि बलबीर ने मोहड़ी स्थित किराए के कमरे में फांसी लेकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel