-
Advertisement
सिरमौर के गिरिपार में हादसा: खाई में कार गिरने से युवक की गई जान
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक 30 वर्षीय युवक की मौत (Death) हो गई। हादसा गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेला-बशवा में हुआ है। हादसे में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे (Dead Body) में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसा: खाई में गिरी कार, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी की गई जान
पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र बिशन सिंह निवासी बागना तहसील शिलाई के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को गुड्डू अपनी बोलेरो कार से जा रहा था। इसी दौरान जब वह बेला-बागना लिंक रोड पर जा रहा था, इसी दौरान बागना के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को खाई से निकाल कर शिलाई अस्पताल (Shillai Hospital) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आज यानी मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।