- Advertisement -
पांवटा साहिब। नशीले एवं प्रतिबंधित कैप्सूल की भारी खेप के साथ सिंघपुरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने मानपुर देवड़ा में एक युवक के घर पर दबिश दी। घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने ड्रेसिंग टेबल (Dressing table) के दराज से 504 कैप्सूल बरामद किए।
पुलिस ने दराज में रखे लिफाफे से Parvon Spas Pluse के 143 कैप्सूल, Pyeen Spas Pluse के 8 कैप्सूल, Tramadol की 20 टैबेलेट व Alprazolam की 333 टैबलेट्स पकड़ीं। इसका आरोपी युवक कोई लाइसेंस अथवा दस्तावेज पेश नहीं कर सका। लिहाजा, पुलिस ने 37 वर्षीय प्रमोद कुमार निवासी मानपुर देवड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुरुवाला पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
- Advertisement -