-
Advertisement
हिमाचल की बेटी आंचल ठाकुर ने नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
मनाली। हिमाचल की बेटी आंचल ठाकुर ने उत्तराखंड के औली में राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप (National Skiing Championship) में हिमाचल प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है। मनाली (Manali) की बेटी आंचल ने ज्वाइंट सलालम स्पर्धा में यह जीत हासिल की है। यह चैंपियनशिप सोमवार से ही शुरू हुई है। तीन दिवसीय चैंपियनशिप में हिमाचल के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले ही दिन हिमाचल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन रहा है। इसे पहले आंचल ठाकुर (Aanchal Thakur) ने पिछले साल हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। स्कीइंग के क्षेत्र में देश-दुनिया में मनाली और हिमाचल का नाम रोशन कर आंचल ने अब राष्ट्रीय स्पर्धा में सोना जीता है। आंचल के पिता रोशन लाल ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल के स्कीइंग खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता 1000 वां वनडे, फिर नहीं चला विराट का बल्ला
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…