-
Advertisement
कृषि कानून वापस नहीं लिए तो विधानसभा से इस्तीफा देंगे Abhay Chautala
बहादुरगढ़। किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच राजनीति भी अपने चरम पर पहुंच रही है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने किसानों का समर्थन करते हुए विधानसभा से अपने इस्तीफे (Resignation) तक की बात कह दी है। इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) के महासचिव अभय चौटाला ने कहा है कि यदि 26 जनवरी कर केंद्र सरकार ने कृषि से जुड़े तीनों कानून वापस नहीं लिए तो वो 27 जनवरी को हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhansabha) से इस्तीफा दे देंगे।
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले – किसानों के हित में नए कृषि कानून, #MSP नहीं होती प्रभावित
शनिवार को अभय चौटाला (Abhay Chautala) किसानों का समर्थन करने बहादुरगढ़ के जाखौदा बाइपास पहुंचे। उन्होंने किसानों को पूरे समर्थन का भरोसा दिया। अभय चौटाला ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ दिलाने के लिए जीएसटी में संशोधन तो कर सकती है, लेकिन किसानों की मांग पर कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि वह किसानों के समर्थन के लिए टिकरी बॉर्डर भी जाएंगे और साथ ही कृषि कानूनों के दुष्प्रभावों के बारे में जनता को बताने के लिए अभियान भी चलाएंगे।
अभय चौटाला ने जजपा नेता अजय चौटाला पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अजय चौटाला तो देवी लाल के पोते हैं उन्हें तो सबसे पहले किसानों के समर्थन में उतरना चाहिए था, लेकिन सत्ता के लालच में वो ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कृषि कानूनों को वापस लेने का हुड्डा ने भी समर्थन नहीं किया। विधानसभा में अभय चौटाला इनेलो के एकमात्र विधायक हैं।