-
Advertisement
कृषि कानूनों के मुद्दे पर इस MLA ने दिया इस्तीफा, पहले ही किया था ऐलान
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा में INLD के इकलौते विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) आज विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल अभय सिंह चौटाला ने पहले ही ऐलान किया था कि यदि केंद्र सरकार कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को वापस नहीं लेती तो विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा (Resign) दे देंगे। इसके लिए अभय सिंह चौटाल ने 26 जनवरी तक की डेडलाइन तय की थी। ऐसे में माना जा रहा था कि आज अभय सिंह चौटाला विधायक सदस्यता (MLA Resign) से इस्तीफा दे देंगे।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र के गृह विधानसभा क्षेत्र में Congress को झटका, नाराज दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा
बताया जा रहा है कि आज दोपहर तीन बजे चौटाला ने अपना इस्तीफा दिया। पंचकूला में पार्टी की राज्य कार्रकारिणी की बैठक में भाग लेगे के बाद चौटाल कुछ लोगों के साथ विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिले और इस्तीफा सौंपा। अभय सिंह चौटाला का कहना है कि मेरी रगों में ताऊ देवीलाल का खून है। देवीलाल ने हमेशा किसानों और मजदूरों के हितों की राजनीति की है। उन्होंने इसके लिए पीएम तक का पद छोड़ दिया मैं तो सिर्फ विधायक पद ही छोड़ रहा हूं।
यह भी पढ़ें: कृषि कानून वापस नहीं लिए तो विधानसभा से इस्तीफा देंगे Abhay Chautala
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा में इंडियन नेशनल लोक दल का मात्र एक विधायक है। ये विधायक अभय सिंह चौटाला हैं। विधानसभा चुनावों में पार्टी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसी महीने अभय चौटाला ने बयान दिया था कि केंद्र सरकार यदि कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो वो विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे।