- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने राज्य सरकार से शीतकालीन सत्र (Winter Session Assembly) में मंडी में प्रस्तावित विश्वविद्यालय का बिल लाने और इसे पारित करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांग पर गौर नहीं फरमाया तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बता दें कि एबीवीपी ने मंडी शहर में एक हुंकार रैली निकाली, जोकि पूरे शहर का चक्कर काटती हुई ऐतिहासिक सेरी मंच पर आकर संपन्न हुई। एबीवीपी के प्रांत महामंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार (State Government) ने मंडी में विश्वविद्यालय खोलने का सराहनीय और ऐतिहासिक निर्णय लिया है, लेकिन इस निर्णय को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने की जरूरत है। सरकार को चाहिए कि शीतकालीन सत्र में इसका बिल पारित करके आगामी शैक्षणिक सत्र से इसका संचालन शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्र हितों और शिक्षा में सुधार को लेकर पूरी तरह से प्रयासरत है और किसी भी स्तर पर इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
- Advertisement -