-
Advertisement
ABVP | Protest | Lathicharge |
धर्मशाला विधानसभा सत्र के छठे दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक बार फिर सड़कों पर उतर आई। शिक्षा व्यवस्था में अव्यवस्था, बेरोजगारी और छात्र हितों की अनदेखी के आरोपों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने आज धर्मशाला में जोरदार प्रदर्शन किया। जोरावर स्टेडियम से लेकर विधानसभा तक घेराव की कोशिश पर पुलिस और छात्रों के बीच करीब तीन घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही। इस दौरान धक्का-मुक्की के बाद हालात बिगड़े और पुलिस को कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए लाठी का सहारा लेना पड़ा। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमला करने के भी आरोप लग रहे हैं।
