-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः आनी में खाई में गिरी बस, चालक सहित 3 की गई जा#न, 25 लोग थे सवार
Bus Accident in Anni: जिला कुल्लू के तहत आनी में आज एक सड़क हादसा (Road Accident)हुआ है। हादसा आनी में श्वाड़ निग़ान मार्ग पर शकेलड के समीप हुआ है। इस हादसे में 25 लोग घायल( 25 people Injured) हुए हैं। हादसे के घायलों को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में बस चालक दीना नाथ सहित 2 और यात्रियों की मौत हो गई है।
करसोग -आनी रूट पर चलने वाली एनपीटी निजी बस (NPT Private Bus) आनी में श्वाड़ निग़ान मार्ग पर शकेलड के समीप साढ़े ग्यारह बजे आनी आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व एम्बुलेंस(Police and Ambulance) मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। कुछ गंभीर रूप से घायलों को रामपुर और शिमला रेफर किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत और मृतकों के परिवार को 25000 की फौरी राहत प्रदान की जा रही है।
मृतकों में चालक दीनानाथ पुत्र भूतेश्वर गांव बाउरी, तहसील करसोग जिला मंडी,केशव राम पुत्र कांशी राम गांव टिप्पर डाकघर कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू और गुलशन पुत्र सुरेश कुमार गांव कटोली डाकघर कंडूगाड तहसील आनी जिला कुल्लू के नाम शामिल हैं।
सीएम और डिप्टी सीएम ने शोक व्यक्त किया
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के शवाड़ में हुई बस दुर्घटना में तीन लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और जिला प्रशासन को उन्हें बेहतर उपचार सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
छविंद्र शर्मा