-
Advertisement
शिमला-मटौर NH पर हादसा, खाई में गिरी टेंपो ट्रैक्स; एक ही परिवार के 9 लोग घायल
सुभाष/बिलासपुर। शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर नम्होल के साथ लगते बाग खुर्द के पास सोमवार सुबह सवेरे एक हादसा (Accident) पेश आया है। यहां एक टेंपो ट्रैक्स खाई में गिर गई है और एक ही परिवार के 9 लोग घायल (Injured) हो गए हैं।
5 महिलाएं और 4 पुरुष घायल
जानकारी के अनुसार, टेंपो ट्रैक्स बिलासपुर से शिमला की ओर जा रही थी। जैसे ही नम्होल (Namhole) के साथ लगते बाग खुर्द नामक जगह पर पहुंची तो तीखे मोड़ पर चालक ने गाड़ी के ऊपर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी खाई में जा गिरी जिससे गाड़ी में सवार 9 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें 5 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं।
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा खाई से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए एम्स कोठीपुरा ले जाया गया। वहीं, पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।