-
Advertisement
बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार हो गया था आरोपी, वाहन सहित मनाली में धरा
वी. कुमार/मंडी। पंडोह में राह चलते बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हुए आरोपी को पंडोह चौकी पुलिस (Police) की टीम ने मनाली (Manali) से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। CCTV व तकनीकी जांच के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो सकी। मिली जानकारी के अनुसार, बीती पांच जनवरी को सुबह करीब साढ़े चार बजे एक पर्यटक वाहन ने 70 वर्षीय बुजुर्ग योनतन दोरजे निवासी लाहुल-स्पीति को पंडोह के पास टक्कर मार दी। पंजाब से मनाली की ओर जा रहा चालक घटना के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
CCTV कैमरे व तकनीकी जांच से आरोपी तक पहुंची पुलिस
घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी टांग का ऑपरेशन करना पड़ा। योनतन दोरजे का बेटा पुलिस बटालियन पंडोह में तैनात है। इससे मिलने के लिए वह लाहौल-स्पीति से पंडोह (Pandoh) पहुंचा था। इस बीच यह दुर्घटना हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल की तो पंजाब नंबर वाहन को ट्रेस किया गया। CCTV और तकनीकी जांच से कड़ियां मिलाती हुई पुलिस बीते रविवार को मनाली पहुंची और यहां पर्यटक वाहन को जब्त कर लिया। जबकि आरोपी चालक गुरपिंद्र सिंह 31 पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी जस्सोवाल होशियारपुर पंजाब (Punjab) को गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में आरोपी चालक को जमानत में रिहा कर दिया गया है। उधर, एसएचओ सदर सकीनी कपूर ने बताया कि पुलिस टीम मुस्तैदी से कार्य करते हुए आरोपी तक पहुंची है। आरोपी चालक के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में नियमानुसार जांच जारी है।