ऊना में एक ही रात में अवैध खनन में संलिप्त 24 वाहन जब्त , छलनी स्वां को देख उड़े होश

एसपी ने जांच के बाद कुछ मामले ईडी के सुपुर्द करने का किया दावा

ऊना में एक ही रात में अवैध खनन में संलिप्त 24 वाहन जब्त , छलनी स्वां को देख उड़े होश

- Advertisement -

ऊना । में लंबे अरसे से पांव पसार रहे खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का डंडा लगातार चल रहा है। गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर ऊना पुलिस की अलग-अलग टीमें हरोली व ऊना क्षेत्र के बीच बहती स्वां नदी में पहुंची। जहां पर पुलिस ने पाया कि खनन माफिया रात के अंधेरे में स्वां नदी का छीना छलनी कर रहा है। इस दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 24 वाहनों को कब्जे में लिया। रात की कार्रवाई के बाद शुक्रवार सुबह जिला के पुलिस कप्तान पुलिस टीम के साथ संतोषगढ़, हरोली व ऊना में स्वां नदी में उतरे। पुलिस टीम के साथ-साथ खनन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।


यह भी पढ़े:बीजेपी ने अवैध खनन में जमकर मचाई लूट, टीचर माफिया को बना रखा था दामाद

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने ड्रोन के जरिए स्वां नदी का निरीक्षण करते हुए खनन माफिया के कारनामों की तस्वीरें भी कैद की। ड्रोन में कैद हुए अधिक खनन वाले स्थानों पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्वां नदी में रेत के लगे पहाड़ जैसे डंप और खनन माफिया द्वारा पीले पंजे से स्वां नदी में किये गए गड्ढे देख पुलिस के अधिकारी भी दंग रह गई। इस दौरान एसपी ऊना ने खनन विभाग के अधिकारियों को रेत के डंप कब्जे में लेने के साथ साथ खनन माफिया द्वारा छलनी की गई स्वां नदी का सर्वेयर से दौरा करवाने के भी निर्देश दिए। पुलिस द्वारा देर रात की गई इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।

illegal-mining una

illegal-mining una

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि ऊना पुलिस खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है, इससे पहले भी पुलिस द्वारा अवैध खनन पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, एसपी ने कहा कि इसी माह पुलिस द्वारा अवैध खनन को लेकर 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्वां नदी करीब 65 किलोमीटर में फैली हुई है और ऐसे में पुलिस स्टाफ की कमी के चलते कार्रवाई में मुश्किल पेश आ रही है। एसपी ऊना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड भी की गई ताकि जिला ऊना में अवैध खनन के धंधे पर पूरी तफह से लगाम लगाई जा सके। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने अवैध खनन को लेकर पुलिस द्वारा दर्ज किये जा रहे मामलों को जांच के बाद ईडी के सुपुर्द करने का भी दावा किया। एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा पहले भी चार एफआईआर ईडी को भेजी गई थी जिसपर ईडी द्वारा कार्रवाई भी की गई है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Himachal News | Una Police | seized | 24 vehicles | involved | latst news | illegal mining
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है