-
Advertisement
बिलासपुर में चिट्टा तस्कर ने पुलिस कांस्टेबल पर किया पत्थर से हमला
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर (Bilaspur) में एक चिट्टा तस्कर ने पुलिस टीम के कांस्टेबल पर पत्थरों से हमला कर दिया और फिर पीठ पर दांतों से काटा। मामला बिलासपुर के भराड़ी थाना के तहत टांडा लवाणा कस्बे का है। आरोपी के हमले से घायल पुलिस कांस्टेबल के सिर में चार टांके लगे हैं। पुलिस (Police) ने आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर इससे पहले भी करीब 13 मामले दर्ज हैं।
आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल पर किया हमला
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम टांडा लवाणा क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि इसी दौरान सामने से एक व्यक्ति जा रहा था। व्यक्ति अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया और भागने लगा। पुलिस को व्यक्ति पर शक हुआ तो पुलिसकर्मी उसके पीछे भागे और थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल पर पत्थर से हमला किया और पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)की पीठ पर दांतों से काटा। तलाशी के दौरान व्यक्ति की जेब से 1.12 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े:कनाडा के घमासान के बीच गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने की मामले की पुष्टि
आरोपी की पहचान सोमनाथ उर्फ सोनू निवासी लवाणा टांडा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं (DSP Ghumarwin) चंद्रपाल ने की है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने वाले आरोपी को चिट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई जारी है।