-
Advertisement
हिमाचल में स्नैचिंग का मामला, शिमला में सोने की चेन छीन फरार हुआ आरोपी
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के बड़श में स्नैचिंग का मामला सामने आया है। यहां पैदल अपने घर की तरफ जा रहे व्यक्ति के गले से अज्ञात व्यक्ति ने सोने की चेन (Gold Chain) छीन ली और फरार हो गया। हालांकि व्यक्ति ने आरोपी को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें:मंडी में विदेश जाने के नाम पर लूट लिए 4.50 लाख रुपए
अपनी शिकायत में पीड़ित दीपक चौहान निवासी चौहान निवास बड़श ने बताया कि देर रात को वह जब अपने घर जा रहा था तो अचानक एक अज्ञात आरोपी दौड़ता हुआ आया और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। यह घटना शांकली स्कूल के पास हुई है। उसने बताया कि आरोपी ने काले रंग की टोपी व स्वेटर पहनी हुई थी। आरोपी दौड़ता हुआ आया और उसके गले से सोने की चेन छीन ली (Snatching), यही नहीं उक्त अज्ञात आरोपी ने उसे धक्का भी दिया जिससे वह नीचे गिर गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर उसके गले से चेन नहीं टूटती तो वह दम घुट सकता था। अपने स्तर पर शिकायतकर्ता ने आरोपी को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल बलविंदर कुमार को सौंपा गया है।
2 महीने पहले महिला पर्यटक से हुई थी स्नैचिंग
इससे पहले शिमला के हिमलैंड होटल के पास करीब 2 महीने पहले एक महिला पर्यटक (Tourists) से इसी तरह की स्नेचिंग हुई थी। इस मामले के अनुसार अचानक एक लड़का आगे से फोन पर बात करते हुए आया। महिला के मुताबिकए युवक देखने में ही संदिग्ध लग रहा था। कुछ समय तक उस पर नजर रखी। इसी दौरान लड़का पलटा और चेन झपट कर फरार हो गया। महिला के गले में हल्की चोट भी लगी थी। फिलहाल इस केस को अभी तक भी सॉल्व नहीं किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page