- Advertisement -
कहने को तो आज समय काफी बदल गया है। हालांकि, आज भी हमारे देश में जात-पात या प्रेम विवाह को लेकर कुछ लोगों की सोच नहीं बदली है। हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां सिद्धार्थनगर जिले में कई महिलाएं मिलकर एक महिला को रस्सी से बांधकर कर पिटाई करती हुई नजर आ रही हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग का है। बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव के हैं और दोनों शादीशुदा हैं। दोनों एक दूसरे से मिलने आए थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। इसी बीच जब लोग प्रेमिका को रस्सी से एक चैनल में बांधकर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीट रहे थे तभी उसका प्रेमी वहां उसे छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने उसके प्रेमी की भी तलाश शुरू की, लेकिन वे उन्हें नहीं मिला।
महिला के साथ हो रही इस मारपीट की वीडियो की इंटरनेट पर काफी वायरल (Viral) हो रही है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -