-
Advertisement
सीएम जयराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, भेजा कंडा जेल
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ दूसरी बार अभद्र भाषा (foul language) का प्रयोग करते हुए वीडियो वायरल करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आज यानी सोमवार को कोर्ट (Court) में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में कंडा जेल भेज दिया। मामला हिमाचल के सोलन जिला के बद्दी का है। यहां हमीरपुर (Hamirpur) के एक व्यक्ति सुरेंद्र राणा ने करीब चार दिन पहले बद्दी से एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने सीएम जयराम ठाकुर और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें :- Corona को लेकर सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा बयान-पढ़कर मिलेगी राहत
वीडियो (Video) वायरल होते ही बद्दी पुलिस ने सुरेंद्र राणा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया था। लेकिन जमानत पर बाहर आते ही व्यक्ति ने रविवार को एक बार फिर नया वीडियो नालागढ़ बाजार में जारी किया। इसमें भी वही अभद्र टिप्पणियां दोबारा से दोहराई गईं। वीडियो में कोरोना कर्फ्यू के दौरान आरोपी नालागढ़ बाजार में भीड़ को दिखा रहा था। पुलिस ने कोविड कर्फ्यू (Covid Curfew) के उल्लंघन और सीएम के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग करने पर उसे दोबारा गिरफ्तार किया। आरोपी को सोमवार को नालागढ़ की अदालत ने न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए कंडा जेल भेज दिया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group