-
Advertisement
खालिस्तानी झंडे लगाने का आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में खुलेंगे कई राज
धर्मशाला। तपोवन विधानसभा (Vidhan Sabha) परिसर में खालिस्तानी झंडा (Khalistani Flag) फहराने व दीवारों पर खलिस्तान नारे लिखने के मुख्य आरोपी हरवीर सिंह को पुलिस द्वारा आज जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी हरबीर सिंह को 4 दिन के पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेज दिया है। आरोपी हरबीर सिंह को पुलिस गुपचुप तरीके से पिछले दरवाजे से करीब 3 बजकर 50 मिनट पर जेएमआईसी.2 की अदालत में ले गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी हरबीर सिंह के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की थीए लेकिन अदालत की ओर से पुलिस को 4 दिन का रिमांड ;16 मईद्ध दिया गया। यह कार्रवाई मात्र चंद मिनटों में ही निपट गई और पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी हरबीर सिंह को कोर्ट से लेकर निकल गई। पुलिस रिमांड मिलने के बाद एसआईटी इस मामले के दूसरे आरोपी परमजीत सिंह के बारे में भी हरबीर सिंह से पूछताछ करेगी और साथ ही घटनास्थल और विधानसभा में उन्होंने इस घटना को कैसे अंजाम दिया इस बारे में पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में पहली गिरफ्तारी
इससे पहले पुलिस ने आरोपी को बुधवार को पंजाब के रोड़ जिला से गिरफ्तार (Arrest) किया था। जिसके बाद पुलिस उसे धर्मशाला लेकर आई। आज यानी गुरुवार को पुलिस उसे उन स्थानों पर भी लेकर गई जहां पर वह ठहरा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं। इसके अलावा पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर भी लेकर गई। बता दें कि सात और आठ मई की रात को धर्मशाला के तपोवन विधानसभा के गेट के बाहर खालीस्तान के झंडे लगाए गए थे। वहीं दिवार पर भी पेंट से खालीस्तान लिखा हुआ मिला था। जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। आनन फानन में मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया। एसआईटी ने अपनी जांच में बीते रोज ही एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। ऐसा माना जा रहा है कि इस आरोपी के पकड़े जाने के बाद अब कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस अन्य आरोपियों तक भी पहुंच सकती है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने आरोपी के पकड़े जाने पर एसआईटी की पीठ भी थपथपाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page