- Advertisement -
पांवटा साहिब। धर्मशाला विधानसभा (Dharamshala Assembly) के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि प्रदेश में खालिस्तानी झंडा (Khalistan Flag) फहराने का एक और मामला सामने आया है। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के एक घर के ऊपर खालिस्तानी झंडे को फहराया हुआ था। कुछ लोगों ने इसकी फोटो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दी थी। फोटो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
यह झंडा पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 के एक मकान के ऊपर फहरा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने जल्दी से मकान के ऊपर से यह झंडा उतार दिया और मकान मालिक से इसके बारे में पूछताछ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है। डीएसपी (DSP) बहादुर सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जाएगी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
धर्मशाला विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडा लगाने वाला पंजाब (Punjab) के मोरिंडा का रहने वाला है। गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि खालिस्तान का झंडा लगाने के लिए वह पंजाब से हिमाचल आया था। धर्मशाला (Dharamshala) के पास ही उसने रात को रुकने के लिए एक होम स्टे में एक कमरा बुक करवाया था। आधी रात को ये होम स्टे से स्कूटर (Scooter) पर विधानसभा भवन तक गए। वहां पहुंचते ही उन्होंने पहले झंडे लगाए और वॉल राइटिंग की। इसके बाद उन्होंने वीडियो (Video) भी बनाया। कॉल डाटा रिकार्ड के आधार पर पुलिस ने मोरिंडा में छापामारी की और इस व्यक्ति को पकड़ा है।
- Advertisement -