-
Advertisement
Bilaspur: चंद घंटों में दबोचे मोबाइल रिपेयर दुकान चोरी मामले के दो आरोपी
बिलासपुर। हिमाचल (Himachal) के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के जुखाला क्षेत्र में मोबाइल रिपेयर दुकान (Mobile Repair Shop) में चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटे में दबोच लिया। आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जुखाला में दो युवकों ने एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में चोरी को अंजाम दिया। इन युवकों ने इस दुकान से दुकानदार का लैपटॉप, कुछ मोबाइल, मोबाइल का सामान तथा गल्ले से नगदी पर हाथ साफ किया। चोरी जुखाला के कॉलेज चौक पर अशोक कुमार की मोबाइल रिपेयर की दुकान में हुई। पुलिस को दिए बयान में अशोक ने बताया कि वह हर रोज की तरह शुक्रवार शाम को करीब 07:15 बजे दुकान बंद करके घर चला गया और शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा की दुकान के ताले टूटे हुए हैं तथा शटर के साथ लोहे की रोड पड़ी हुई थी। अशोक कुमार ने जब दुकान को खोल कर देखा तो दुकान के अंदर से उसका लैपटॉप (Laptop), रिपेयर को आए पांच मोबाइल और दो हैडफोन चोरी हो चुके थे। इनकी कीमत करीब 95,000 रुपये थी।
यह भी पढ़ें: मां बगलामुखी मंदिर गगरेट में चोरी, नथ, मुकुट व गल्ला ले उड़े शातिर
अशोक कुमार ने इस संदर्भ में आस-पड़ोस में पूछताछ की तो उसे पता चला कि दो लड़के नवीन ठाकुर नालवाड़ निवासी तथा गोल्डी निवासी भोली उसकी दुकान के पास घूम रहे थे। अशोक कुमार ने पुलिस चौकी नम्होल में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस (Police) ने इस संदर्भ में आईपीसी की धारा 457, 380 व 34 के तहत मामला दर्ज किया और आगामी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के चंद घटों के बाद ही दोनों आरोपी को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि दुकानदार ने भी आरोपियों पर नजर रखी हुई थी और पुलिस भी इनकी तलाश कर रही थी। कुछ ही देर में दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर ब्रह्म्पुखर की तरफ को गए, जिसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दे दी। नम्होल पुलिस ने ब्रह्म्पुखर के पास नाकाबंदी कर दी और वहीँ बरमाणा थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ इन युवकों के पीछे लग गए और इन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया। दोनों युवकों से चोरी का सामान बरामद हो गया है।