-
Advertisement
ट्यूशन सेंटर कांड- आरोपी प्रांशुल सैनी अरेस्ट, 2 दिन की मिली ज्यूडिशियल रिमांड
वी. कुमार/मंडी। मंडी के ट्यूशन सेंटर (Tuition Center Mandi) में 3 नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी प्रांशुल सैनी (Accused Pranshul Saini) को पुलिस ने मंगलवार को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है। प्रांशुल ने हिमाचल हाईकोर्ट में पहले अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे उसने वापस ले लिया था। उसके बाद जैसे ही वह वापस मंडी पहुंचा, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। कोर्ट ने उसे 2 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है। इस बात की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने की है।
महिला थाने में दर्ज हैं 3 मामले
मंडी में ब्रीदिंग माइंड्स इंस्टीट्यूट के संचालक प्रांशुल सैनी के खिलाफ तीन नाबालिग छात्राओं ने महिला पुलिस थाने में छेड़छाड़ (Molestation) की एफआईआर दर्ज करवाई है। पहली एफआईआर (FIR) 8 जनवरी को दर्ज हुई थी जिसके बाद दूसरी 10 को और तीसरी 12 जनवरी को दर्ज हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में तीन मामले दर्ज किए हैं।