-
Advertisement
उपलब्धिः बिलासपुर की निवेदिता PGI में बतौर नर्सिंग ऑफिसर देगी सेवाएं
सुभाष महाजन/बिलासपुर। जिला बिलासपुर (Bilaspur) की गंढीर पंचायत के कुजेल गांव से संबंध रखने वाली निवेदिता शर्मा ने देशभर में 12वां स्थान हासिल कर पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) ज्वाइन किया है। बेटी की इस उपलब्धि (Achievement ) से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
निवेदिता के परिजनों ने बेटी की उपलब्धि के इन खास पलों को परिवार में मिठाई बांटकर सांझा किया। निवेदिता के माता-पिता संतोष शर्मा और विमल शर्मा दोनों शिक्षक हैं। उनकी एक बड़ी बहन शिवानी एमएससी कर रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सोच को सार्थक करने वाली निवेदिता की माता संतोष ने बताया कि उन्हें उनकी दोनों बेटियों पर गर्व है। उनकी दो ही बेटियां हैं, जो उनके लिए बेटों से भी बढ़कर हैं।