- Advertisement -
हमीरपुर। तीन स्कूली छात्राओं पर हुए एसिड हमले के बाद शिक्षा विभाग भी चौकन्ना हो गया है। हमीरपुर जिला के टौणी देवी क्षेत्र के उटपुर स्थित सरकारी स्कूल में शनिवार को हुए एसिड हमले की जांच के लिए कार्यकारी शिक्षा उपनिदेशक अजय पटियाल सोमवार को जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पटियाल ने बताया कि छात्राओं के इलाज का सारा ख़र्च शिक्षा विभाग वहन करेगा। तीन में से दो बच्चियों पर एसिड का आंशिक असर हुआ है जबकि तीसरी बच्ची के चेहरे पर तेज़ाब के छींटों से पड़े निशानों में जलन अभी ख़त्म नहीं हुई है। वहीं,पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छात्राओं के बयान कलमबंद कर लिए हैं। एसपी अर्जित सेन के अनुसार उटपुर स्कूल में एसिड फेंकने के बाद की घटना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर भी जांच की थी और मामले को लेकर पूरी सर्तकता बरती जा रही है ताकि दोबारा से ऐसी घटना ना हो।
- Advertisement -