-
Advertisement
कुल्लू में पैराग्लाइडिंग और ड्रोन उड़ाने जैसी गतिविधियों पर रहेगी रोक
कुल्लू। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 11 जून के कुल्लू जिला के प्रस्तावित दौरे के चलते जिला में पैराग्लाइडिंग और ड्रोन उड़ाने सहित गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाने (हॉट एयर बैलून) जैसी गतिविधियों पर रोक रहेगी। इस संबंध में भुंतर एयरपोर्ट निदेशक की ओर से भी जिला प्रशासन से अपील की गई है कि इस तरह की गतिविधियों को राष्ट्रपति के दौरे के दिन बंद की जाए ताकि एयर ट्रेफिक में कोई बाधा उत्पन्न न हो और राष्ट्रपति सहित अन्य विशिष्ट जनों की हवाई यात्रा सुरक्षित हो सके। इस संबंध में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार जिला में रह रहा कोई भी व्यक्ति हवाई गतिविधियों जैसे पैराग्लाइडिंग, ड्रोन उड़ाने, हॉट एयर बैलून सहित हेलीकॉप्टर उड़ाने जैसी गतिविधियां नहीं कर सकता। यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करता है तो नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला में पीएम मोदी की रैली पर बना संशय, राष्ट्रपति राम नाथ रूकेंगे दो दिन
जाहिर है राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द 11 जून को सुबह धर्मशाला से हेलिकाप्टर में लाहुल स्पीति के सिस्सू हेलीपैड पहुंचेंगे। अटल टनल रोहतांग के दीदार से पहले सिस्सू में पर्यटन निगम के कैफे में चाय पीएंगे। चाय पीने के बाद अटल टनल के नार्थ पोर्टल से होते हुए मनाली की ओर साउथ पोर्टल तक आएंगे। यहां बीआरओ के अधिकारी राष्ट्रपति को टनल बारे जानकारी देंगे। साउथ पोर्टल से राष्ट्रपति सिस्सू लौटेंगे। सिस्सू से हेलीकाप्टर में डीजीआरई पहुंचेंगे। यहां डीजीआरई के अधिकारियों से भेंट करेंगे। लंच के बाद हेलिकाप्टर से भुंतर एयरपोर्ट जाएंगे। यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।राष्ट्रपति कोविंद का दौरे के चलते अटल टनल रोहतांग वीकेंड पर शनिवार को बंद रहेगी। पर्यटक इस दिन टनल का सफर नहीं कर पाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…