-
Advertisement
अनुपम खेर की मोदी सरकार पर चोट-इस वक्त इमेज से ज्यादा लोगों की जान बचाने की करें चिंता
एक्टर अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) ने मोदी सरकार को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि इस वक्त अपनी इमेज से ज्यादा लोगों की जान बचाने की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी (Corona Epidemic) से जो हालात बन गए हैं,उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना वैध दिखता है। ये बात खेर ने उस वक्त कही, जब देश के अंदर कोरोना से हालात बदतर हो चुके हैं। रोजाना लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं,हजारों की जान जा रही है। ऑक्सीजन की कमी, बेड की कमी देश के अंदर भयावह तस्वीर पेश कर रही है। बहुत सारे लोग इस दौरान मदद के लिए भी सामने आ रहे हैं। उन्हीं में से एक अनुपम खेर ने भी महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति करने के लिए प्रोजेक्ट हील इंडिया (Project Heal India) की शुरुआत की थी। लेकिन इस बार अनुपम इस प्रोजेक्ट नहीं बल्कि दूसरी वजह से चर्चा में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें:एक दिन में 3.62 नए संक्रमित, कोरोना से 4120 की मौत-राहुल गांधी बोलेः बचे हैं तो बस पीएम के फोटो
अनुपम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना कई मामलों में वैध है। यह समझना बहुत जरूरी है कि इस समय इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना है। सरकार (Government)से स्वास्थ्य संकट के प्रबंधन में कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ हुई है लेकिन इन खामियों का फायदा दूसरे राजनीतिक दलों को अपने हक में नहीं उठाना चाहिए।