-
Advertisement
इस जरूरी कागज के लिए दिशा पाटनी को एयरपोर्ट पर रोका गया
मुंबई। एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patni) को बुधवार को एक जरूरी कागज के लिए यहां एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। सुरक्षा कर्मियों ने एंट्रेंस गेट (Entrance Gate) पर ही दिशा से यह कागज मांगा। दिशा ने बैग की काफी तलाशी के बाद वह कागज निकाला, तब जाकर उन्हें एयरपोर्ट के भीतर एंट्री मिली।
वह कागज और कुछ नहीं, आधार कार्ड की ओरिजिनल हार्ड कॉपी (Original Hard Copy Of Aadhar Card) है। इसके बिना एयरपोर्ट पर अंदर घुसने की इजाजत नहीं मिलती। इससे पहले एक्ट्रेस मौनी रॉय को पासपोर्ट न होने से एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया था।
काफी ढूंढने पर मिला आधार
दिशा पाटनी का एक लेटेस्ट वीडियो (Insta Video) सामने आया है। इस वीडियो में दिशा एयरपोर्ट पर सिक्यॉरिटी के सामने अपने ग्लैमरस अंदाज में पहुंच जाती हैं। लेकिन अचानक उन्हें एयरपोर्ट स्टाफ वहीं रोक लेते हें और उनसे ओरिजिनल आधार कार्ड की डिमांड करते हैं। दिशा के पास अपना बैग भी नहीं होता है और वह पीछे अपने स्टाफ से बैग दिखाने को कहती हैं। फिर वह खुद सर्च (Search) करती हैं और ऑरिजिनल आधार कार्ड उन्हें दिखाती हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस को अंदर एंट्री मिलती है।
मौनी रॉय को एयरपोर्ट से लौटाया गया था
इससे पहले दिशा की दोस्त मौनी रॉय (Mouni Roy) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था। कहते हैं कि सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट पर एंट्री देने से मना कर दिया क्योंकि वह कथित तौर पर अपना पासपोर्ट भूल गईं थीं। बाद में, फुटेज इंस्टाग्राम पर दिखाई दिया।
दिशा पाटनी की कई सारी फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा की अपकमिंग फिल्मों में ‘कल्कि 2898 – ऐ डी’ , ‘के टीना’, ‘मलंग 2’, ‘योद्धा’ जैसी कई फिल्में हैं। इन सबके अलावा दिशा पाटनी ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर भी चर्चा में हैं जिसके अगले साल रिलीज होने की खबर है।
यह भी पढ़े:शहनाज गिल की अचानक बिगड़ी तबीयत; हॉस्पिटल में एडमिट