-
Advertisement
आदित्य धर के मेगा प्रोजेक्ट की कंगना ने जमकर की तारीफ़, कहा- निर्माता असली स्टार
kangana Ranaut : ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी धांसू फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के स्टार कास्ट का एक पोस्टर शेयर किया है। जिसे बॉलीवुड क्वीन और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (BJP MP from Mandi Kangana Ranaut) से बेहद पसंद किया है। इस पोस्ट को कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर कर जमकर इस प्रोजेक्ट की तारीफ़ की है। एक्ट्रेस ने साथ ही में यह भी कहा है कि निर्माता ही असली स्टार होते हैं।
What I appreciate about this announcement is that director’s picture is also among the stars.
Film makers are the real stars of cinema they must not be treated like ghost show runners. Congratulations to the entire team. https://t.co/YCovnxgcpo— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 27, 2024
पहले कभी न देखा हो, ऐसा होगा एक्सपीरियंस
डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी अगली फिल्म के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के साथ अपने मेगा प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट्स को एक्टर रणवीर सिंह ने शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए है, जिन्होंने धैर्य बनाए रखा और इस तरह के प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे। मैं आप सबसे वादा करता हूं कि इस बार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस (Cinematic Experience) ऐसा होगा, जैसा पहले कभी न देखा हो।’
सितारों के बीच निर्देशक की तस्वीर भी
इसके बाद बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना (BJP MP and actress Kangana) ने उनके पोस्ट को फिर से शेयर किया लिखा, “इस घोषणा के बारे में, जो सबसे सराहनीय है और जिसकी मैं तारीफ करती हूं वह यह है कि सितारों के बीच निर्देशक की तस्वीर भी है। फिल्म निर्माता सिनेमा के असली सितारे हैं, उनके साथ अलग तरह व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। पूरी टीम को बधाई।” बता दें, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जो छह महीने तक चलेगी, जिसमें धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और कहानी में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।