-
Advertisement
कंगना के #Corona सैंपल को लेकर बड़ी अपडेट, अब दोबारा लिया जाएगा
मंडी। अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) का कोरोना सैंपल जांच में फेल हो गया है। अब कंगना का दोबारा से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजना होगा। वहीं कंगना की बहन रंगोली और एक अन्य शख्स का लिया गया सैंपल जांच में नेगेटिव आया है। सैंपल जांच में फेल होने से कंगना से मुंबई (Mumbai) जाने की राह में रोड़ा बन सकता है। आज कंगना अपने पैतृक गांव भांबला पहुंच गई है और अभी वहीं पर ही रूकी हुई है। मंडी (Mandi) जिला में होने के चलते अब मंडी जिला स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम घर जाकर कंगना का दोबारा सैंपल ले सकती है, लेकिन अभी तक इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने कंगना रणौत का सैंपल जांच में फेल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सैंपल (Sample) सही ढंग से ना लिया जाए तो उसकी रिपोर्ट इनकॉन्क्लूसिव आती है और कंगना की रिपोर्ट भी यही आई है। इसलिए नियमों के तहत अब सैंपल दोबारा लेकर उसे जांच के लिए भेजना होगा।
यह भी पढ़ें: CRPF कमांडो ने संभाला कंगना की सुरक्षा का जिम्मा; मुंबई जाने के प्लान का ब्योरा यहां देखें
बता दें कि मनाली से मुंबई के लिए रवाना हुई फिल्म अभिनेत्री अपने पैतृक गांव भांबला पहुंच गई है। मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले भांबला गांव में कंगना रनौत का पैतृक घर है। कंगना यहीं पर रूकी हुई हैं और किसी से भी नहीं मिल रही है। दोपहर को कंगना मनाली से मंडी के लिए रवाना हुई थी। शाम करीब 6 बजे कंगना अपने पैतृक घर पहुंची। यहां कंगना की गाड़ी सीधे गेट के अंदर गई और बाद में गेट से किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। कंगना रनौत के घर पर सिर्फ परिवार के ही सदस्य मौजूद हैं जबकि कोई भी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। मंडी जिला पुलिस ने घर के बाहर सख्त पहरा बैठा दिया है। हालांकि घर के बाहर कुछ समर्थक और मीडिया कर्मी जरूर नजर आ रहे हैं लेकिन उन्हें भी कंगना से मिलने की इजाजत नहीं है।
यह भी पढ़ें: Mumbai: कंगना के ऑफिस पर BMC का छापा; एक्ट्रेस बोलीं- मेरा सपना ढहने वाला है…
परिवार के कुछ सदस्य बता रहे हैं कि कंगना आज रात को ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हो सकती हैं, जबकि कुछ का कहना है कि कंगना सुबह चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि कंगना के आगामी टुअर की सही जानकारी परिवार के करीबियों के साथ भी सांझा नहीं की गई है। बता दें कि कल दोपहर 12 बजे कंगना की चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए फ्लाइट है और कल की तारीख में उन्होंने मुंबई (Mumbai) पहुंचना है। ऐसे में कंगना आज रात को भी चंडीगढ़ के लिए रवाना हो सकती हैं और कल सुबह भी। लेकिन अब सैंपल फेल होने ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।